Lok Sabha Election Arrangements : लोकसभा चुनाव के इंतजाम के लिए आज से 2 कंपनियों की आमद!

इंदौर में 7 हजार जवान 14 मई तक कानून व्यवस्था संभालेंगे! 

305

Lok Sabha Election Arrangements : लोकसभा चुनाव के इंतजाम के लिए आज से 2 कंपनियों की आमद!

Indore : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आगामी 13 मई को होगा। चुनाव को लेकर पुलिस, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने आज 9 मई से 13 कंपनियां इंदौर आएगी। 7 हजार जवानों की यह कंपनियां वोटिंग के दूसरे दिन यानी 14 मई तक अलग-अलग तैनात रहेगी।

पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्वक निपटाना मुख्य ध्येय है। इसके लिए सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बदमाशों पर नजर रखे। जिस बदमाश से अशांति की आशंका है, उसे तत्काल सलाखों के पीछे धकेला जाए। चुनाव के दौरान विवाद से निपटने दो कंपनियों के साथ 7 हजार जवानों की मदद ली जाएगी। यह जवान और कंपनियों का बल वोटिंग के दिन तय बूथों पर सुबह 6 बजे से सेवा देने तैनात रहेंगे।

पुलिस के जवानों की कहां-कहां तैनाती करना है, इसकी सूची तैयार कर ली गई है। आज से 13 मई तक सभी के अवकाश निरस्त किए गए हैं। बाहरी से आई कंपनियों को बूथों तक छोड़ने की व्यवस्था इंदौर पुलिस करेगी। आमजन से अपील है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद से बचे। अपने क्षेत्र के गुंडे बदमाशों की जानकारी संबंधित थानों पर दी जाए, ताकि उचित कार्रवाई हो सके।

 

कई बदमाश जिलाबदर

चुनाव को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के कई बदमाशों को जिलाबदर किया है। इसमें बेटमा के शानु उर्फ नेपाली पिता दिनेश मंडलोई, साहिल पिता साकिर खान, धर्मेन्द्र पिता मानसिंह, किशनगंज के दीपक उर्फ कुलदीप पिता श्याम सिंह चौहान, बड़गोंदा के योगेन्द्र पिता सत्यनारायण बनारसी, गौतमपुरा के रतन पिता मांगीलाल उर्फ मांगू सिंह उर्फ शंकर सिंह शामिल है।

आरोपी शानू पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज, चोरी, अवैध हथियार रखना, आरोपी साहिल पर मारपीट, जान से मारने की धौंस, गाली गलौज, हथियार रखने, धर्मेन्द्र पर मारपीट करना, जान से मारने की धौंस, वसूली करना, शराब रखने, दीपक पर मारपीट, डराना धमकाना, जान से मारने की धमकी, गालियां, योगेन्द्र पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध शराब, जुआ, बलात्कार, अवैध हथियार रखने, रतन पर बलवा, हत्या का प्रयास, मारपीट, जमीन पर कब्जा करना आदि प्रकरण पंजीबद्ध हैं।