कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप, 77 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग!
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिंड: मध्य प्रदेश की भिंड-दतिया लोकसभा सीट क्रमांक 2 पर 7 मई को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने चुनाव आयोग को की गई शिकायत में 77 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है।
फूल सिंह बरैया ने आरोप लगाए हैं कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों के अंदर घुसकर भाजपा के पक्ष में बड़ी संख्या में फर्जी मतदान कराया गया है। भाजपा के सभी मंत्री और विधायकों ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर भाजपा के पक्ष में फर्जी मतदान कराया।
फूल सिंह बरैया ने पूरे भिंड जिले में फर्जी मतदान की बात कही। वहीं कुछ थाना प्रभारियों के उन्होंने नाम भी लिए। उन्होंने कहा कि उनके पास इसके सबूत हैं। साथ ही चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर लगे सीसीटीवी में भी तथ्यों की जांच कर सकता है। जब फूल सिंह बरैया से सबूत मीडिया के सामने रखने के लिए कहा गया तो वह सबूत मीडिया के सामने नहीं रख पाए। उन्होंने कहा कि इस समय लोकतंत्र खतरे में है और मीडिया की सहायता से ही उसे बचाया जा सकता है।
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्रों से बाहर निकाल कर फर्जी मतदान कराया गया।
वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के आसपास के और गांव के मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में फर्जी मतदान किया गया। और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, फूल सिंह बरैया (कांग्रेस प्रत्याशी, भिण्ड-दतिया लोकसभा)-