Dry-Day in Indore : मतदान वाले दिन इंदौर में ‘ड्राई-डे’ रहेगा, कहीं शराब नहीं बिकेगी!
Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने 11 मई की शाम 6 बजे से 13 मई को मतदान समाप्ति तक ड्राई डे घोषित करते हुए मदिरा के क्रय-विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 11 मई से 13 मई को मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना वाले दिन चार जून को भी सम्पूर्ण दिवस की अवधि के लिए जिले को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
शुष्क दिवस में जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानें, वाईन के फुटकर बिक्री रिटेल आउटलेट, आहारगृह, देशी-विदेशी मद्य भण्डागार को बंद करने के आदेश दिए गए है। इस अवधि में मदिरा की दुकानें, होटल, रेस्टारेन्ट, क्लब एण्ड अन्य सेलिंग पाईंट / सर्विंग पाईंट आदि में किसी को भी शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।