Nehru Stadium Ready for Elections: नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम तैयार, खेल गतिविधियां 2 महीने बंद रहेगी!

584
Nehru Stadium Ready for Elections:

Nehru Stadium Ready for Elections : नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम तैयार, खेल गतिविधियां 2 महीने बंद रहेगी!

कलेक्टर ने दौरा करके चुनाव सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया!

Indore : लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है। उसके एक दिन पहले दो हजार से ज्यादा मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण निर्वाचन कार्यालय करेगा। इसके लिए इंदौर के नेहरू स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी है। गर्मी के मौसम को देखते हुए इस बार पोलिंग पार्टियों को ओआरएस घोल, एनर्जी पाउडर भी दिया जाएगा।

स्टेडियम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जिसमें मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम को रखा जाएगा। इस स्ट्रांग रूम की खिड़कियों को भी सील किया गया है। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम का बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाएगा, ताकि भीतर कोई अग्नि हादसा न हो सके। स्टेडियम ग्राउंड पर फायर ब्रिगेड की दमकलें अब मतगणना तक खड़ी रहेगी। स्टेडियम में तीन डोम बनाए गए है। पिछली बार की तरह विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से डोम में अलग-अलग सेक्टर रहेंगे। वहां मतदान दल अपनी टेबलों पर बैठेंगे और टेबल तक ही मतदान सामग्री पहुंचाई जाएगी। उसके बाद पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी। मतदान सामग्री का वितरण 12 मई की सुबह सात बजे से शुरू होगा। सुबह साढ़े दस बजे तक सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री दे दी जाएगी। मतदान दलों के लिए दो हजार से ज्यादा बसों की व्यवस्था प्रशासन ने कर रखी है।

WhatsApp Image 2024 05 10 at 16.55.07

स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरे लगे

नेहरू स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा 20 से ज्यादा कक्षों में मतदान सामग्री वितरण का काम होगा। निर्वाचन कार्यालय से ईवीएम पिछले सप्ताह ही पहुंचा दी गई थी। उन्हें जांच कर पोलिंग पार्टियों को दिया जाएगा। स्टेडियम में अधिकारियों ने निर्वाचन की अंतिम चरण की व्यवस्था देखी। कलेक्टर आशीष सिंह. निगम आयुक्त शिवम वर्मा, डॉ सेतिया ने निर्वाचन के अंतिम चरण की व्यवस्था देखी।

एक माह में खाली होगा स्टेडियम

मतदान सामग्री वितरण और मतगणना का कार्य हर चुनाव में नेहरू स्टेडियम में होता है। इस कारण नेहरू स्टेडियम दो माह के लिए बंद रहता है। पहले छह माह तक ईवीएम स्टेडियम से नहीं हट पाती थी, लेकिन, अब निर्वाचन आयोग ने इसके लिए एक भवन तैयार कर लिया है। मतगणना के बाद ईवीएम को उस भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जुलाई माह तक स्टेडियम में फिर खेल गतिविधियां शुरू हो सकेगी।

स्टेडियम में तीन डोम बनाए गए है। पिछली बार की तरह विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से डोम में अलग-अलग सेक्टर रहेंगे। डोम में लगाए जा रहें हाईटेक पंखे गर्मी को देखते हुए बड़े पंखे लगाए जा रहें है जिससे गर्मी से राहत मिले और काम करने में आसानी हो। मतदान दल अपनी टेबलों पर बैठेंगे और टेबल तक ही मतदान सामग्री पहुंचाई जाएगी। उसके बाद पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी।

WhatsApp Image 2024 05 10 at 16.55.08

सुबह 7 बजे सामग्री वितरण शुरू होगा

मतदान सामग्री का वितरण 12 मई की सुबह 7 बजे से शुरू होगा। सुबह साढ़े 10 बजे तक सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री वितरित कर दी जाएगी। मतदान दलों के लिए 2 हजार से ज्यादा बसों की व्यवस्था प्रशासन ने की है। इसके अलावा 20 से ज्यादा कक्षों में मतदान सामग्री वितरण का काम होगा। निर्वाचन कार्यालय से ईवीएम पिछले सप्ताह ही पहुंचा दी गई थी। उन्हें जांच कर पोलिंग पार्टियों को दिया जाएगा। इस बार पोलिंग पार्टियों को ओआरएस घोल और एनर्जी पाउडर भी दिया जाएगा। स्टेडियम में इस बार पोलिंग पार्टियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया गया है।

WhatsApp Image 2024 05 10 at 16.55.06 1

सीसीटीवी कैमरे व फायर सेफ्टी के इंतजाम

नेहरू स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।वहीं फायर सेफ्टी के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर फायर पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम का बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाएगा, ताकि भीतर कोई अग्नि हादसा न हो सके। स्टेडियम ग्राउंड पर फायर ब्रिगेड की दमकलें अब मतगणना तक खड़ी रहेगी।

Pakistan Should be Respected : मणिशंकर अय्यर ने कहा ‘पाकिस्तान के पास एटम बम, भारत को उसकी इज्जत करना चाहिए!’