Murder : कपिल मर्डर केस का 10 साल से फरार चल रहा 20 हजार का इनामी गुंडा अब्दुल मुत्तलीब चढ़ा पुलिस के हत्थे!

1161

Murder : कपिल मर्डर केस का 10 साल से फरार चल रहा 20 हजार का इनामी गुंडा अब्दुल मुत्तलीब चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Ratlam : शहर के बहुचर्चित हत्याकांड का 10 वर्ष से फरार चल रहें गुंडे को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली हैं। बता दें कि रोड़वेज बस स्टैंड स्थित कपिल रेस्टोरेंट पर 27-सितम्बर-2014 को धीरजशाह नगर निवासी कपिल राठौर की उसके रेस्टोरेन्ट पर दिन में 2.15 बजे 4 से 5 अज्ञात गुंडे आए थे और दुकान में बैठे कपिल राठौर, विक्रम राठौर, पुखराज पालीवाल व नारायण मईडा पर प्राणघातक हमला करते हुए गुंडों ने पिस्टल से फायर किए व पुखराज के सिर पर छुर्रे से वार कर कपिल उसके नौकर पुखराज की मौके पर हत्या कर डाली थी और छोटे भाई विक्रम को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके कारण शहर में कई दिनों तक तनाव की स्थिति बनी थी और शहर को कई दिनों तक कर्फ्यू की मार झेलना पड़ी थी।

Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी अब्दुल मुत्तलीब पिता इस्माईल खान निवासी शैरानीपुरा की गिरफ्तारी पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने 20 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था। इसे लेकर पुलिस ने थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 588/2014 धारा 302, 307, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में 10 साल से फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी मुत्तलीब पिता इस्माईल खान निवासी शैरानीपुरा की गिरफ्तारी को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी मुत्तलीब पिता इस्माईल खान निवासी शैरानीपुरा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उप निरीक्षक अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, सउनि प्रदीप शर्मा, राहुल जाट, हिमांशु यादव, मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, निलेश पाठक, मनोज पांडे, महेंद्र फतरोड, विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया, अभिषेक पाठक, महिला आरक्षक प्रतिभा परिहार, राकेश निनामा, प्रशांत की सराहनीय भूमिका रहीं।

क्या कहते हैं अधिकारी

आरोपी अब्दुल मुत्तलिब को ग्राम सनावदा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा