Viral Video: जानवरों में भी देखी गयी शोक संवेदना , बंदर के बच्चे को मृत समझ लंगूरों ने मनाया मातम!

323
Viral Videos

Viral Videos: जानवरों में भी देखी गयी शोक संवेदना , बंदर के बच्चे को मृत समझ लंगूरों ने मनाया मातम!

भावनाएं सभी जीवों में होती हैं ,और वे खुशी और दुःख को भी प्रगट करते हैं ,सोशल  मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जहां एक निर्जीव बंदर जंगल के बीच पड़ा था और उसके बाद जो हुआ ये देखना आपको मजेदार लगेगा। चलिए इस खबर में आपको इस खबर की  जानकारी के साथ-साथ वो वायरल वीडियो भी दिखाते हैं।

रोबोट बंदर को मृत समझ बैठे लंगूर

प्रकृति अपने आगोश में अनगिनत रहस्य समेटे हुए है। जहां एक ओर जानवरों की दुनिया क्रूरता से भरी दिखती है, वहीं दूसरी ओर उनकी भावनाओं की गहराई दिल को छू जाती है। ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब लंगूरों के एक झुंड ने एक रोबोट बंदर, जिसे वे अपना बच्चा समझ रहे थे, के लिए मातम मनाया। यह रोबोट बंदर असल में एक जासूसी कैमरा था जिसे लंगूरों के व्यवहार को फ़िल्माने के लिए डिज़ाइन किया गया था। जब यह रोबोट बंदर बेजान हो गया तो लंगूरों ने इसे अपना मृत बच्चा समझ लिया। उन्होंने रोबोट को घेर लिया, उसे सूंघा, उसे धीरे से हिलाने की कोशिश की और एक-दूसरे को गले लगाकर ढांढस बंधाया।

VIDEO: रोबोट को समझा मरा हुआ बंदर, बच्चे को सीने से लगाकर रोए लंगूर! मातम का इमोशनल वीडियो वायरल | 👍 LatestLY हिन्दी

वीडियो वायरल

जब पता चला कि वो जीवित नहीं है तो लंगूरों ने उसे अपने सीने से लगाया और सभी मिलकर उसका मातम मना रहे थे। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है। आप भी इस वीडियो की एक झलक देखें।

 

यह इस बात का प्रमाण है कि संवेदना  का सम्बन्ध मन और मस्तिष्क से है और जीवों में यह स्वाभाविक है .

Tanveer Farooqui and his Photography : क्या है इस तस्वीर में बूझो तो जाने ? 

A Helpless Cow of Bhopal: भोपाल की लाचार गाय, सरकार से कर रही है सहायता की गुहार!