खास बना दो इस आम चुनाव के प्रदेश में अंतिम मतदान को…

350

खास बना दो इस आम चुनाव के प्रदेश में अंतिम मतदान को…

मध्यप्रदेश में आज यानि 13 मई 2024 को आम चुनाव के अंतिम चरण के मतदान का दिन है। आज प्रदेश के 16 जिलों में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, खरगौन, मंदसौर, खंडवा और देवास लोकसभा सीट पर मतदान होना है। 8 लोकसभा सीटें पर मैदान में 74 प्रत्याशी हैं। इसमें 69 पुरुष और 5 महिलाएं प्रत्याशी शामिल हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी हैं, जहां कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं है। खरगौन में सबसे कम 05 प्रत्याशी हैं, जहां भाजपा और कांग्रेस मुख्य मुकाबले में हैं। चौथे चरण के मतदान में 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता शामिल होंगे। इनमें दिव्यांग मतदाता 1 लाख 53 हजार 324 हैं। 85 साल से अधिक उम्र के 87 हजार 979 मतदाता हैं। तो 100 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2 हजार 231 है। 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 2 हजार 219 है। 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 40 लाख 5 हजार 121 है।सबसे महत्वपूर्ण बात है कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार पिछले चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। हमें मतदान के मामले में संख्या में भी पिछले चुनाव की रिकार्ड तोड़ना है और मतदान प्रतिशत के मामले में भी पिछले रिकार्ड को पीछे छोड़ना है। यही हमारा संकल्प हो और हम इस पर खरे भी उतरें। मालवा-निमाड़ में जहां आर्थिक राजधानी इंदौर के शिक्षित और जागरूक मतदाता हैं, तो आदिवासी अंचल के मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है। लोकतंत्र के पर्व में सबकी सहभागिता हमें गर्व करने का अवसर देती है। इस चुनाव में इंदौर में नोटा का शोर सुनाई दे रहा है। हालांकि नोटा का प्रयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है, पर सिर्फ किसी प्रत्याशी के गलत कदम उठाने को हमें इस प्रक्रिया के उपयोग करने की तरफ कदम नहीं बढाना चाहिए। यह मेरा व्यक्तिगत मत है, पर सभी मतदाताओं को अपने विवेक से ऐसे गंभीर मुद्दे पर समझदारी से फैसला लेना चाहिए। ताकि किसी एक प्रत्याशी की गलती का खामियाजा लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण उत्सव को न भुगतनी पड़े। हां एक बात और यह है कि 100 मी. के दायरे में मोबाइल फोन चलाना प्रतिबंधित है। पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की गई है, आगे भी की जाएगा। इसलिए ऐसी गलती न करें। और पोलिंग बूथ में बच्चों को ले जाकर वोट डलवाने और फोटो खिंचवाने वालों के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग सख्त कार्यवाही कर रहा है। इसलिए ऐसी गलती को न दोहराएं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी मतदाताओं से मतदान जरूर करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है आप (मतदाता) लोकतंत्र के संरक्षक हैं इसलिए मतदान जरूर करें। आप प्रदेश के जिम्मेदार नागरिक हैं एवं सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं। लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा। आपसे आग्रह है कि आप अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के साथ वोट देने अपने मतदान केन्द्र पर अवश्य जाएं। राजन ने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में छाया, पानी और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान करने जाते समय मतदाता अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त शासकीय परिचय पत्र जरूर ले जायें। जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहाँ अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिससे मतदाताओं को अधिक समय तक इंतजार न करना पड़े।

पूरा तंत्र लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में बहुत मेहनत करता है ।आओ हम भी अपना वोट डालकर इसकी सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। पिछले रिकार्ड तोड़कर इस आम चुनाव के प्रदेश में अंतिम मतदान के सबसे खास बना दें …।