Long Lines for Voting : इंदौर में मतदान शुरू, लंबी लाइनें लगी, 9 बजे तक 11% मतदान, कुछ मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था!

तिलक नगर के एक कमरे के बूथ में तीन EVM होने से मतदाता परेशान!

364

Long Lines for Voting : इंदौर में मतदान शुरू, लंबी लाइनें लगी, 9 बजे तक 11% मतदान, कुछ मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था!

Indore : मध्य प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के तहत इंदौर में मतदान शुरू हो गया। कई मतदान केंद्रो पर लंबी लाइनें देखी गई। जिले में 9 बजे तक 11.18% मतदान हुआ। शहर में कई ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां मतदाताओं को जगह कम होने की शिकायत है। एक कमरे में तीन बूथ बना दिए गए। वहां महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए अलग लाइन की जगह ही नहीं है।

IMG 20240513 WA0049

इंदौर में मतदान केंद्रों पर लोग उत्साह के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चौथे चरण में प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इंदौर के अलावा खंडवा, खरगोन, धार, रतलाम, मंदसौर, देवास और उज्जैन लोकसभा क्षेत्रों में भी मतदान जारी है। इंदौर के ग्राम पेडमी में महिलाएं गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर मतदान करने पहुंची जो आकर्षक का केंद्र रहा।

सुबह से लंबी कतारें लगी

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार देखने मिल रही है, जहां लोग सुबह 7 से अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। लोगों का मानना है कि दोपहर में गर्मी के चलते वह सुबह जल्दी मतदान के लिए पहुंचे हैं। वहीं निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं की गई है, जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलर लगाए गए। ठंडे पानी और छाछ की व्यवस्था भी की गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं।

IMG 20240513 WA0051

तिलक नगर में एक केंद्र पर अव्यवस्था

महावीर नगर इलाके के विमल श्री विद्या विहार बहुत कंजस्टेड बूथ हैं। यहां एक कमरे में 3 बूथ हैं। यहां मुश्किल से एक लाइन लगाने की जगह है। न चाहते हुए भी झगड़े की नौबत आ रही है। इस बूथ नम्बर 218,227,228

218 पर 1297 वोटर है और एक ही ईवीएम मशीन है। सीनियर सिटीजन को भी कॉमन लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

मतदान के चलते मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। मतदाताओं को मतदान करते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं कई मतदान केंद्रों पर मोबाइल को प्रतिबंधित कर दिया गया। इस कारण पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी का उपयोग नहीं हो पा रहा।

मतदान केंद्रों पर वीआईपी वोटर्स के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। अलग-अलग मतदान केंद्रों पर भाजपा और अन्य दलों के प्रत्याशियों समेत कई नेता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर बीएलओ भी बैठाएं गए है जो मतदाता सूची में नाम ढूंढकर मतदाता की मदद कर रहें है।

IMG 20240513 WA0050

9 बजे तक 11.18% मतदान   

मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद सुबह 9 बजे तक देपालपुर विधानसभा में 14.68 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में 10.42 प्रतिशत, क्षेत्र क्रमांक 2 में 10 प्रतिशत, क्षेत्र क्रमांक 3 में सबसे कम 8.57 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में 10.23 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में 10.5 प्रतिशत, विधानसभा राऊ में 12.58 प्रतिशत, महू विधानसभा जो संसदीय क्षेत्र धार में सम्मिलित है में 2 घंटे में 12.5 प्रतिशत मतदान हुआ। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आईसीसीसी सिटी बस ऑफिस में लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में बेब कास्टिंग मॉनिटरिंग के माध्यम से मतदान संबंधी जानकारी ली।

मोबाइल की अनुमति नहीं

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया है कि मतदाता कृपया मतदान केंद्र में अपने साथ आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों में से किसी की हार्ड कॉपी अवश्य लेकर जाएं। मतदान कक्ष में मोबाइल की अनुमति नहीं है। अतः पहचान के लिए सॉफ़्ट कॉपी के उपयोग की अनुमति नहीं है।