Excise Action in 56 Days : आचार संहिता के 56 दिन में 23 हजार लीटर शराब जब्त!  

- 45 वाहनों जब्ती के साथ आबकारी के 1856 केस बनाए! 

468

Excise Action in 56 Days : आचार संहिता के 56 दिन में 23 हजार लीटर शराब जब्त!

Indore : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के 56 दिन तक आबकारी विभाग ने तस्करी रोकने लगातार कार्रवाई की। इस दौरान सवा 23 हजार लीटर से अधिक शराब, 45 वाहन जब्ती के साथ ही 1856 केस भी बनाए गए। तस्करी से जुड़े लोगों को पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे भी धकेला।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव की आचार संहिता 16 मार्च को लागू की थी। इसके बाद आबकारी विभाग ने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने तस्करों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया। कार्रवाई के लिए टीमों को अलग-अलग टारगेट दिए गए। टारगेट के मुताबिक, रोजाना तस्करों पर शिकंजा कसा गया।

बगैर दबाव और प्रभाव के अमले ने वोटिंग के एक दिन पहले 12 मई तक 23 हजार 243 लीटर शराब, 79 हजार 815 किग्रा महुआ लहान, 36 दोपहिया वाहन, एक तीनपहिया तथा 8 चार पहिया वाहन जब्त किए। इस तरह दो करोड़, 23 लाख, 82 हजार 218 रुपए की सामग्री जब्त की। जब्त लहान को नष्ट किया गया। आचार संहिता के पहले भी एक जनवरी से 16 मार्च तक विभाग ने लाखों की शराब, महुआ और वाहन जब्त किए थे। लगातार हुई इस कार्रवाई से तस्करों में भय व्याप्त हो गया था।