Fake Bill Scam : फर्जी बिल घोटाले में नगर निगम के 4 ऑडिट अफसर सस्पेंड!
Indore : इंदौर नगर निगम में उजागर हुए 100 करोड़ से ज्यादा के फर्जी बिल घोटाले मामले में वित्त विभाग ने ऑडिट शाखा के चार वरिष्ठ अफसरों को निलंबित कर दिया। पिछले दिनों निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शासन को इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था।
लोकल फंड ऑडिट की तरफ से इंदौर नगर निगम में पदस्थ संयुक्त संचालक अनिल कुमार गर्ग, डिप्टी डायरेक्टर समर सिंह, असिस्टेंट ऑडिटर रामेश्वर परमार के अलावा सीनियर ऑडिटर जे एस ओहरिया के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। प्रदेश शासन के वित्त विभाग के अवर सचिव विजय क्ठाने ने ऑडिट विभाग के इन चारों अफसरों के निलंबन आदेश जारी किए।
उल्लेखनीय की निगम का यह फर्जी बिल महाघोटाला 125 करोड़ रुपए पार हो गया। इसमें अन्य फर्मों के मामले भी खुल रहे हैं। पुलिस गिरफ्त में आए निगम अभियंता अभय राठौर से भी लगातार पूछताछ जारी है। आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इसमें लिप्त दोषी अफसरों पर कार्यवाही होने के साथ निगम की कार्यप्रणाली को बेहतर करने का दावा किया।