Cotton Seed Shortage : बड़वानी में कपास बीज की कालाबाजारी से किसान परेशान, 4 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा!

312

Cotton Seed Shortage : बड़वानी में कपास बीज की कालाबाजारी से किसान परेशान, 4 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा!

 

Badwani : निमाड़ के बड़वानी जिले में खरीफ सीजन के लिए खेत तैयार करने के बाद अब किसानों को कपास बीज बुआई की चिंता सताने लगी है। किसान खेत में ‘बीटी कॉटन राशि 659’ की बुआई करना चाहते हैं। जिसकी बाजार में किल्लत बताई जा रही है। विशेष बीज की बढ़ती मांग को देखते हुए कालाबाजारी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। दुकानदार 864 रुपए के बीज के लिए 1200 से 1500 रुपए की मांग कर रहे हैं।

IMG 20240517 WA0005

इसे लेकर भारतीय किसान संघ ने कृषि उप संचालक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग भी की। बीज लेने के लिए सुबह से किसान बड़ी संख्या में दुकानों पर कतार लगाकर बीच खरीदी करते रहे। चार घंटे पसीना बहाने के बाद दुकानदारों द्वारा एक पावती पर दो पैकेट बीज का दिया गया। इससे कई किसानों में नाराजगी भी देखी गई। किसानों ने शासन- प्रशासन और कृषि विभाग के खिलाफ नाराजगी भी जताई।

किसानों का कहना था कि जब दुकानों पर बीज उपलब्ध है तो सीधे दुकानों पर तय दरों से बीज क्यों नही बेचा जा रहा? कुछ दुकानों पर सीधे दुकान पर जाने पर दुकानदार 864 रुपए के बीज के लिए 1200 से 1500 रुपए की मांग करते हैं। बिल भी नही दे रहे हैं। व्यवस्था सही तरीके से होना चाहिए। धूप में हम परेशान हो रहे हैं। किसानों की समस्या देखते हुए उक्त व्यवस्था सरकारी सोसायटियों से की जाना चाहिए।