Mr India Bike: छतरपुर में मिस्टर इंडिया बनी बाईक, बिना युवक के चलती नजर आई, नज़ारा CCTV में कैद, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल..

930

Mr India Bike: छतरपुर में मिस्टर इंडिया बनी बाईक, बिना युवक के चलती नजर आई, नज़ारा CCTV में कैद, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल..

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर में एक बाईक के मिस्टर इंडिया बनने का मामला सामने आया है। जहां यह बाईक बिना किसी सवार के चलते नजर आई, एक नजर में देखने में ऐसा लगा कि इस बाईक को जैसे मिस्टर इंडिया चला रहा हो और यह है भी सही, दरअसल यह नजारा वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

*●यह है पूरा मामला..* 

नजारा छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा क्षेत्र के बाघा नाला स्थित (हिंदुस्तान पेट्रोलियम) के पेट्रोल पंप का दिनांक 12 मई 2024 की दोपहर 11 से 12 बजे के बीच का है जहाँ यह बाईक सड़क से पेट्रोल की ओर बिना किसी सवार के आती दिख रही है जहाँ इस बाईक को बिना किसी सवार के आता देख सभी स्तब्ध और आश्चर्यचकित रह गये l यह नजारा वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 *●यह है हादसे और नज़ारे की वजह…* 

दअरसल बिजावर जनपद के गुलगंज के समीप बक्सवाहा पंचायत के पति-पत्नी बाईक पर सवार होकर छतरपुर किसी काम से सड़क मार्ग से आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनो पति-पत्नी ठोकर लगने से उचककर नीचे गिर गए पर बाईक को पीछे से टक्कर लगने के कारण बाईक बैलेंस से आगे बढ़ते हुए निकल गई और आगे जाकर स्पीड कम होने पर स्वतः ही पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ गई और आगे जाकर दीवाल से टकराकर गिर गई। हालांकि बाईक के बिना सवार के चलते हुए नजारा वहां पेट्रोलपंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

 *●मामूली घायल बाईक लेकर चले गये..* 

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पति-पत्नी मामूली घायल हुए थे, जो बाद में अपनी बाईक उठाकर वहां से निकल गये। और पीछे छोड़ गए अपनी बाईक का यह दृश्य जो लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है।