National Water Award : इंदौर के साथ रतलाम को ‘राष्ट्रीय वाटर अवॉर्ड’ के लिए चुना गया!
Indore : केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने पांचवें ‘राष्ट्रीय वाटर अवॉर्ड’ के लिए जिन शहरों को चुना है उनमें इंदौर का नाम है। देश के पश्चिमी जोन के तीन जिले चयनित हुए। इसमें मध्यप्रदेश के इंदौर और रतलाम के साथ गुजरात का कच्छ जिला शामिल है। मंत्रालय के दल में केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के सहायक संचालक सुनील शर्मा, केंद्रीय भूजल बोर्ड के सीनियर वैज्ञानिक चितरंजन बिस्वाल और भूवैज्ञानिक केएल प्रदीप शामिल हैं।
इस दल ने 15 मई को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में और 16 मई को इंदौर शहर में जल संरक्षण व जल संबंधित कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत जाम बुजुर्ग में सीरीज में निर्मित 5 चेक डैम और 3 तालाबों का निरीक्षण किया। सभी संरचनाओं में मई में भी पर्याप्त पानी है। बोल्डर चेक गली प्लग, कन्टूर ट्रेंच आदि संरचनाएं भी देखी गईं। ग्राम बढ़िया व नखराली, लखेरी नदी पर शृंखला में निर्मित और जीर्णोद्धार किए गए। चेक डैम के 12 कार्यों का अवलोकन किया गया।
ग्राम मैमंदी के बागोदा में नंदन फलोद्यान के कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम सिमरोल के आईआईटी परिसर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित अमृत सरोवर व पुष्कर धरोहर तालाब का निरीक्षण किया। पठार पर अहिल्या कालीन बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य भी देखा। 16 मई को केंद्र शासन के अधिकारियों ने इंदौर नगर निगम क्षेत्र में किए जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। इसमें सबसे पहले रेवती रेंज में बीएसएफ फायरिंग रेंज के अंदर निर्मित 3 जल संग्रहण और रिचार्ज तालाबों को भी देखा।