Financial Management Course: MP के फायनेंस सेवा के अफसरों को AICTE कराएगी फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा

1510

Financial Management Course: MP के फायनेंस सेवा के अफसरों को AICTE कराएगी फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा

भोपाल. मध्यप्रदेश के वित्त सेवा के सभी अधिकारियों को AICTE फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कराएगी।

कोर्स में दो सप्ताह की अंतराष्ट्रीय गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका मिलेगा।

डायरेक्टर राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली द्वारा दो वर्षीय पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स जेएनयू के साथ मिलकर वर्ष 2024-26 के लिए चलाया जा रहा है। इस कोर्स को करने के बाद जेएनयू से मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट अवार्ड की जाएगी। कोर्स में मिड लेवल के शासकीय अधिकारियो को शामिल होने का मौका मिलेगा।

कोर्स भारत सरकार का वित्त मंत्रालय प्रायोजित कर रहा है। विभाग के अधिकारियों को उनके व्यक्तिगत व्यय जैसे बोर्डिंग चार्जेस, स्पोटर्स चार्जेस, पावर कंजम्पशन वहन करना होगा। विभाग को केवल उनके वेतन-भत्ते देने होंगे। कोर्स में नांमांकन तीन जून 2024 तक कराया जा सकेगा।

चयनित अधिकारियों को चयन प्रक्रिया में शामिल होना होगा जो जून 2024 में होगी। चयनित अधिकारियों के लिए सत्र एक जुलाई 2024 से शुरु होगा। सभी इच्छुक अधिकारी अपने आवेदन पत्र निर्धारित समयसीमा के अंदर सीधे अरुण जेटली वित्तीय प्रबंधन संस्थान वित्त मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को भेज सकेंगे। चयन के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।