Land Sold Using Fake Documents : फर्जी दस्तावेज से भूमि बेचने वाले 3 पुलिस की गिरफ्त में!

आरोपियों ने फर्जी मुख्यत्यार नामा और फर्जी फोटो लगाकर धोखाधड़ी की 

600

Land Sold Using Fake Documents : फर्जी दस्तावेज से भूमि बेचने वाले 3 पुलिस की गिरफ्त में!

Indore : पुलिस ने फर्जी तरीके से भूमि को बेचने का मामला दर्ज कर मामले से जुड़े 6 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों ने एक महिला की जमीन को फर्जी मुख्यारनामा और उसका फर्जी फोटो लगाकर बेचा था। उन्होने 15 साल पुरानी जमीन को बेचने का कारनामा किया, पर पकड़े गए।

लसूड़िया पुलिस को लसूडिया मोरी के सर्वे 268/2 भूमि को फरियादी पुष्पा राठी पति रविन्द्र राठी ने बताया कि मैंने वर्षा पति दिनेश चन्द्र अग्रवाल से 4 जुलाई 2007 को भूमि खरीदी थी। जिसे 9 मई 2022 को सागर डिडोरकर, सोनू पंवार, विनोद कुशवाह, दिनेश चौहान, हर्ष भोंडवे, मनोज चौरसिया ने अज्ञात महिला का फर्जी तरीके से मुख्तयार नामा बनाकर और वर्षा अग्रवाल के नाम से आम मुख्यनामा तैयार कर अज्ञात महिला का फोटो लगाकर फर्जी तरीके से मनीष सोनी को बेच दिया।

फरियादी की इस रिपोर्ट पर से थाना लसूडिया पर अपराध धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने प्रकरण में जांच के आधार पर आरोपी सागर डिडोरकर (तिलक पथ रामबाग), सोनू पंवार (वासुदेव नगर), दिनेश चौहान (चन्द्रभान जूनी इन्दौर) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो का पुलिस रिमांड लिया जाकर अपराध एवं सह आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।