Omicron Alert: जिनोम सीक्वेंसिंग की 250 सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई

578
Omicron Variant

Omicron Alert: जिनोम सीक्वेंसिंग की 250 सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई

भोपाल: मध्यप्रदेश के लिए यह चिंता का विषय है कि इसी दिसंबर में ही जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए करीब 250 सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है। दूसरे देशों से मध्यप्रदेश आए 22 यात्री कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
इनमें से यदि किसी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में ओमी क्रोन कंफर्म होता है तो परेशानी कितनी बढ़ सकती है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

नए वेरिएंट के फैलने की स्पीड को देखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर और होम आइसोलेशन में आठवें दिन rt-pcr जांच तो कराई जा रही है लेकिन जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं मिलने से यह नहीं स्पष्ट हो पा रहा है कि उन्हें Omicron है या नहीं?

अभी तक इंदौर से 15, भोपाल से पांच और जबलपुर से दो, इस प्रकार कुल 22 ऐसे मामले हैं जो दूसरे देश से लौटे यात्रियों के हैं और जिनकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

Also Read: Corona In MP: इंदौर और भोपाल ने बढ़ाई चिंता, लगातार बढ़ते जा रहे हैं मामले 

अगर देखा जाए तो मध्यप्रदेश में जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए पूरा सेटअप तैयार है। भोपाल में एम्स प्रबंधन ट्रायल भी कर चुका है लेकिन जिनोम सीक्वेंसिंग नहीं हो पा रही है। इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में भी व्यवस्था होने के बाद भी जिनोम सीक्वेंसिंग नहीं हो पा रही है।