स्विमिंग पूल में नहाते हुए युवक की मौत का जवाबदार कौन?

1888

स्विमिंग पूल में नहाते हुए युवक की मौत का जवाबदार कौन?

 

Ratlam : शहर के सैलाना रोड स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने गए युवक की रविवार दोपहर को डूबने से मौत हो गई। इस दौरान स्विमिंग पूल में कोई सुरक्षाकर्मी आसपास मौजूद नहीं था। समय रहते अगर ट्रेनर या गार्ड डूबने वाले युवक अनिकेत को पानी से बाहर निकाल लेते तो शायद उसकी जान बच सकती। स्विमिंग पूल ने सुरक्षा के कोई मानक इंतजामात को पूरा नहीं किए गए थे। स्विमिंग पुल पर सुरक्षा की कमी हादसे का कारण बताया जा रहा हैं।

मृतक का नाम अनिकेत पिता दिनेश तिवारी उम्र 18 वर्ष है। मृतक युवक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हैं, परंतु वर्तमान में ब्राह्मणों के वास में रह रहा था। बता दें कि अनिकेत रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्विमिंग पूल पर गया था। दोपहर तकरीबन 4:00 बजे स्विमिंग पूल पर बैठा था। उसके दोस्त के स्विमिंग पूल में छलांग लगाने के दौरान टक्कर से अनिकेत पानी में जा गिरा।

अनिकेत के दोस्तों ने स्विमिंग पूल में मौजूद स्विमिंग गार्ड को इसकी सूचना दी। स्विमिंग पूल कर्मचारियों के लापरवाहीं के चलते अनिकेत को ढूंढने में देरी हुई। अनिकेत के पानी में गिर जाने के बहुत देर बाद मौजूद ट्रेनर ने बाहर निकला। पानी से बाहर निकालने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

IMG 20240519 WA0162

बता दें कि इससे पहले शहर के राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित स्विमिंग पूल में तैरते हुए एक युवक की मौत हो गई थी।

उसके बाद से स्विमिंग पूल बंद ही पड़ा हैं। इस घटना के उपरांत सीएसपी अभिनव वारंगे और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा घटना स्थल पहुंचे थे।

क्या कहते हैं अधिकारी 

स्विमिंग पूल में कई खामियां और कमियां देखने को मिली हैं अभी स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया हैं।

सीएसपी अभिनव वारंगे