Silent Attack : दोस्त से मिलने गए छात्र को साइलेंट अटैक, दूसरी घटना सिटी बस में हुई!

इसी साल इंदौर में करीब दर्जनभर लोगों की ऐसी ही मौत हुई!

292

Silent Attack : दोस्त से मिलने गए छात्र को साइलेंट अटैक, दूसरी घटना सिटी बस में हुई!

Indore : शहर में शनिवार को स्टूडेंट और चार्टर्ड पैसेंजर की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। स्टूडेंट दोस्त से मिलने गया था। तभी रास्ते में सीने में दर्द उठा, वह कुछ देर रुका तभी उसकी मौत हो गई। जनवरी से करीब दर्जन भर लोगों की ऐसे ही साइलेंट अटैक से मौत हुई।

मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का नाम संदीप पिता मानसिंह चौहान निवासी 15 बटालियन है। संदीप गणेश नगर खंडवा रोड पर शनिवार शाम अपनी बुआ के बेटे निखिल के पास गया था। देर शाम उसे अचानक सीने में दर्द हुआ। उसे निखिल और अन्य लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। संदीप मूल रूप से बड़वानी का रहने वाला है।

एग्रीकल्चर कॉलेज से ग्रेजुएशन कर वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मल्हारगंज में उसके उसके जीजा निर्भय सिंह का 15वीं बटालियन में क्वार्टर है। वह यहां निर्भय के बच्चों के साथ ही पढ़ाई करता है। निर्भय बड़वानी इलाके में पुलिस विभाग पदस्थ हैं। संदीप के परिवार में बड़ा भाई है। वहीं पिता बड़वानी में रेंजर है। इसी प्रकार, संयोगितागंज इलाके में एआईसीटीएसल की बस में धर्मेन्द्र (40) पिता रामलाल निवासी तिलक नगर को अटैक आ गया। उसकी सिटी बस में ही मौत हो गई। उन्हें बस सहित एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे।