Nitish Kumar’s Tongue Slipped : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या बोल गए नीतीश कुमार, फिर जुबान फिसली!
Patna : लगता है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उम्र का असर कुछ ज्यादा ही होने लगा, इस कारण उनकी जुबान कुछ ज्यादा ही लड़खड़ा रही है। एक चुनाव सभा मे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसी बात कह दी कि शुरू में तो लोग चौंके, फिर जोर से हंस पड़े।
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में भाषण देते हुए सीएम नीतीश की जुबान फिर लड़खड़ा गई। उन्होंने नरेंद्र मोदी को देश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। फिर जब उनके संज्ञान में यह बात आई कि नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि फिर से प्रधानमंत्री बनाना है, तब जाकर अपनी बात सुधारी और जनता से नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
नीतीश कुमार पटना साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले दनियावां में एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के चुनाव प्रचार में भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा ‘एनडीए की बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय हो … एनडीए पूरे देश में 400 सीट जीते और नरेंद्र मोदी जी फिर मुख्यमंत्री बनें … देश का विकास हो … बिहार का विकास हो …’ इतना सुनते ही उनके अंगरक्षक ने सीएम के कान में कहा कि मुख्यमंत्री नहीं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, फिर नीतीश कुमार ने अपनी बात सुधारते हुए कहा- आंय…अरे वह तो प्रधानमंत्री हैं ही उनको फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
इससे पहले 4 हज़ार सीट जिताने की अपील कर चुके
इससे पहले बिहार के नवादा में उन्होंने एक जनसभा में एनडीए को देश भर में 4 हजार सीटें जिताने की अपील की थी। बाद में जब उन्हें यह अहसास हुआ कि वो गलत बोल गए हैं तो उन्होंने सुधारते हुए कहा … अरे गलती से बोल दिया 4 हजार नहीं 400 सीट दिलाना है। बाद में उन्हें गलती का अहसास हुआ तो बात संभाली।