Liquor Worth Rs 15 Crore Caught : झाबुआ के पिटोल में 9 ट्रक और एक कंटेनर से 15 करोड़ की शराब पकड़ी!

714

Liquor Worth Rs 15 Crore Caught : झाबुआ के पिटोल में 9 ट्रक और एक कंटेनर से 15 करोड़ की शराब पकड़ी!

ग्वालियर से गुजरात के दमन जा रही थी, ट्रकों के परमिट खत्म होने पर रोका तो शराब मिली!

Pitol (Jhabua) : गुजरात के सीमावर्ती जिले झाबुआ के पिटोल में सोमवार रात पुलिस और आबकारी विभाग ने 10 ट्रकों में भरी 15 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी। इस कार्रवाई में 9 ट्रक और एक कंटेनर जब्त किया गया। बताया गया कि यह शराब ग्वालियर से भरकर दमन जा रही थी। लेकिन, परमिट की अवधि समाप्त होने के कारण ये पकड़ में आई। पकड़े गए सभी ट्रक और टैंकर ग्वालियर पासिंग (MP 07) हैं।

पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक ग्वालियर से दमन जा रहा है, उसका परमिट का समय खत्म हो गया। इस आधार पर चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने ट्रक को रोककर परमिट देखा तो समय खत्म हो गया था। ट्रक को जब्त कर चौकी लाया गया। बाद में चेक किया तो ट्रक में मंहगी शराब भरी थी।

आबकारी विभाग को भी सूचना मिली थी कि ग्वालियर से दमन जा रही शराब के कई ट्रकों का परमिट खत्म हो गया। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए आबकारी प्रभारी बसंती भूरिया ने टीम बनाकर पिटोल चेक पोस्ट से पहले पर नाकाबंदी की।

इस दौरान 8 ट्रक और एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली तो उनमें भारी मात्रा में हाई रेंज शराब जब्त की गई। अनुमान है कि पुलिस ने 15 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की शराब जब्त की। यह शराब उच्च गुणवत्ता वाली थी और इसे विशेष पैकेजिंग से छिपाया गया था। आबकारी और पुलिस ट्रक चालक और उनके सहायकों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।