Fraud by Digital Arrest : डेल कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी!
सीबीआई, ईडी अधिकारी बताकर 12 लाख ट्रांसफर कराए!
Indore : क्राइम ब्रांच की ठगी को लेकर लगातार एडवाइजरी जारी करने के बावजूद लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। ठग अब नए तरीके से लोगों को डिजीटल अरेस्ट कर तरह-तरह की कार्रवाई होने की बात कर पैसे ऐंठ रहे हैं। इसी क्रम में बैंगलोर स्थित डेल कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 2 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 12 लाख रुपए की ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक, स्काइप के माध्यम से ठगों ने अपने आपको सीबीआई और ईडी का अधिकारी बताया और युवती के डॉक्यूमेंट टेररिज्म में उपयोग होने की जांच करने की बात कही। इसके बाद युवती डर गई और अकाउंट में रखे 8 लाख रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। युवती ने शादी के लिए इन पैसों को जोड़कर रखा था। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
दो माह में तीसरा मामला
पिछले दो महीना में तीसरी बार ठगों द्वारा किए गए डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। इस बार ठगों के निशाने पर डेल कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। युवती से कहा कि उसके माता-पिता को आतंकवादियों से खतरा है। इसके चलते युवती ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। पुलिस के मुताबिक सर्वर से डिटेल आने में 10 से 15 दिन तक का वक्त लगता है। उसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई हो सकती है। फिर भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।