Lokayukta Caught : छुट्‌टी के बदले महिला सफाई कर्मचारी से 2 हजार रुपए मांगे, सफाई दरोगा को लोकायुक्त ने पकड़ा!

1084

Lokayukta Caught : छुट्‌टी के बदले महिला सफाई कर्मचारी से 2 हजार रुपए मांगे, सफाई दरोगा को लोकायुक्त ने पकड़ा!

कहा कि छुट्टी चाहिए तो हर महीने दो हजार रुपए देने होंगे!

Gwalior : ग्वालियर नगर निगम का सफाई दरोगा को लोकायुक्त ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार सुबह पकड़ा। सफाई दरोगा अनूप पारछे एक महिला सफाई कर्मचारी से छुट्‌टी देने के बदले दो हजार रुपए की मांग कर रहा था। महिला परेशान होकर लोकायुक्त के पास पहुंची और शिकायत की। मंगलवार सुबह महिला ने सफाई दरोगा को रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही जीडीए ऑफिस के पास दरोगा पहुंचा और रिश्वत के रुपए लेकर जेब में रखे तो पास ही खड़ी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।

केमिकल लगे दो हजार रुपए उससे जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही नगर निगम को उसे सस्पेंड करने पत्र लिख दिया है। घटना के अनुसार नगर निगम में महिला सफाई कर्मचारी काजल वाल्मीकि ने लोकायुक्त कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की थी कि वार्ड नंबर-32 जॉन-6 का सफाई दरोगा अनूप पारछे उसे छुट्टी देने के नाम पर 2 हजार रुपए मांग कर रहा है। वो कहता है कि हर महीने मुझे दो हजार रुपए देने होंगे नहीं तो छुट्‌टी नहीं मिलेगी।

इस पर लोकायुक्त पुलिस ने सफाई दरोगा को ट्रैप करने के लिए प्लानिंग कर टीम बनाई। सबसे पहले महिला कर्मचारी को ऑडियो डिवाइस देकर सफाई दरोगा से डील कर बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया। बातचीत का ऑडियो टेप आ गया तो उसके बाद सफाई दरोगा की घेराबंदी की गई। सफाई दरोगा ने महिला कर्मचारी को मंगलवार सुबह 5.30 बजे दो हजार रुपए लेकर फूलबाग जीडीए ऑफिस के पास बुलाया था। जहां सफाई कर्मचारी महिला काजल के द्वारा सफाई दरोगा को 2 हजार रुपए रिश्वत दी गई। तभी जाल बिछाकर बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोच लिया।

लोकायुक्त 2 हजार रुपए उसके जेब से बरामद कर लिए। जब उसके हाथों को धुलवाया गया तो वह गुलाबी हो गए। पकड़े जाने के बाद सफाई दरोगा अनूप पारछे सिर झुकाकर बैठा रहा। लोकायुक्त ने उस पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही नगर निगम को उसे सस्पेंड करने पत्र लिखा गया है।