Nursing Collage Scam : नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के 4 आरोपियों को 1 जून तक फिर सीबीआई को रिमांड पर सौंपा!

13 आरोपियों को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने इन्हें 10 दिन की रिमांड दी!

516

Nursing Collage Scam : नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के 4 आरोपियों को 1 जून तक फिर सीबीआई को रिमांड पर सौंपा!

Bhopal : प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की जांच में गड़बड़ी करने वाले चार आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। इसमें सीबीआई के पूर्व इंस्पेक्टर राहुल राज, रवि भदौरिया, जुगल किशोर शर्मा और ओम गोस्वामी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट से सीबीआई ने आरोपियों की रिमांड की मांग की। कोर्ट ने 1 जून तक आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया।

सीबीआई ने 23 लोगों को अपात्र नर्सिंग कॉलेजों को सूटेबल लिस्ट में डालने के लिए रिश्वत ली है। इसमें सीबीआई ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों को कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड दी है। इनकी रिमांड की समय सीमा 29 मई को खत्म हो गई थी। गिरफ्तार 13 आरोपियों में से 9 को मंगलवार देर शाम को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया।

मामले में चार आरोपियों के वकीलों ने जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते सुनवाई की तारीख 31 मई तय की। इन आरोपियों की जमानत पर एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक और नर्सिंग घोटाले के शिकायतकर्ता रवि परमार ने आपत्ति जताई। परमार ने कहा कि आरोपी सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते है और उनकी जान को भी खतरा है।