जैन समाज के ऑनलाइन और ऑफलाइन हायब्रिड परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने लिया भाग

800 से ज्यादा युवक-युवतियों ने एक ही मंच से दिया अपना परिचय

861

रमेश सोनी की रिपोर्ट

Indore: कोरोना काल के दौरान रुके परिचय सम्मेलनों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। इसी तारतम्य में शहर के अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन (रजिस्टर्ड) ने शनिवार को लाभ मंडपम में श्वेतांबर जैन अविवाहित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया।

इस सम्मेलन में पहली बार एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन परिचय हुए, जिसमें 800 से ज्यादा युवक-युवतियों ने भाग लिया।कोरोना के कारण 2 साल से यह आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से हो रहा था।

सांसद शंकर लालवानी ने भी की शिरकत

लाभ मंडपम में इस परिचय सम्मेलन की शुरुआत के मौके पर इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी पहुंचे। परिचय सम्मेलन की शुरुआत के बाद सांसद लालवानी ने अपने उद्बोधन में इस परिचय सम्मेलन को समाज के लिए एक अच्छी पहल बताया। दीप प्रज्वलन के मौके पर सांसद शंकर लालवानी के साथ सोनकच्छ के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा और भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य मिनेंद्र डागा भी मौजूद रहे।

संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्रकुमार जैन ने संबोधित किया

फेडरेशन के मार्गदर्शक और संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्रकुमार जैन ने प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बिना संकोच के मंच से अपना परिचय दें। फेडरेशन ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही बाहर 20 ‘मिलन टेबल’ की व्यवस्था भी की।

WhatsApp Image 2021 12 26 at 12.00.13 AM

यह थे मौजूद

इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय नाहर,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष जैन, प्रकाश भटेवरा, राजेंद्र जैन, मुख्य संयोजक वीरेन्द्र नाहर, पंकज बाफना, हेमंत कोठारी, महासचिव अजय जैन, भरत शाह, प्रभात चोपड़ा, रीजन चेयरमैन सनोज जैन, अभय बाफना और रेखा वीरेंद्र कुमार जैन भी मौजूद रहे।

इन्होंने बताया

परिचय सम्मेलन के मुख्य संयोजक नरेंद्र संचेती और सीए नरेंद्र भंडारी,रितेश जैन ने बताया कि इस हाइब्रिड परिचय सम्मेलन में इंदौर और मध्यप्रदेश ही नहीं, देश के सभी राज्यों से समाज के युवक-युवतियों ने शामिल होकर अपना परिचय दिया। फेडरेशन ने इस बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन परिचय सम्मेलन की व्यवस्था भी की। इस परिचय सम्मेलन में जो युवक-युवती यहां शामिल नहीं हो पाए,उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद को इस परिचय सम्मेलन के जरिए ढूंढा।लाभ मंडपम में हुए ऑफलाइन परिचय सम्मेलन में चेन्नई, मैसूर, हैदराबाद, बैंगलोर, आगरा, दिल्ली, कानपुर, अहमदाबाद, जम्मू, लुधियाना, अमेरिका, लंदन, दुबई सहित आसपास के क्षेत्र अकोदिया, नीमच, बांसवाड़ा, रतलाम, अकोला सहित कई शहरों से युवक-युवती सम्मिलित हुए ।