मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव तीसरी लहर का संकेत

761

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। शनिवार की प्राप्त कोविड जांच की अंतिम रिपोर्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इससे एकदम स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन हरकत में आ गया है। महीनों से रूटीन जांच और रिपोर्ट की जा रही थी और आज पॉजिटिव मरीज़ मिलने से तीसरी लहर के संकेत मिल गये। सावधानी और प्रोटोकॉल पालन सबके हित में होगा।

प्राप्त आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिले में 569 आरटीपीसीआर और 64 रेपिड टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें एक पॉजिटिव मिला है। कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीज़ विदेश से आया है, लक्षण सामान्य हैं  परन्तु रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज़ को चिकित्सक निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है। पॉजिटिव रोगी के सम्पर्क वाले लोगों के सेम्पल लिए गए हैं। सभी को कोरन्टीन किया गया है। जिले में अबतक 111 व्यक्ति विदेशों से आये हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में पहली लहर में 2827 और दूसरी लहर में बढ़कर 6236 कोरोना पॉजिटिव मिले। ओमिक्रोन के अंदेशे के चलते शनिवार को पहले पॉजिटिव की दस्तक हुई है। जिले में अब तक 9064 पॉजिटिव मिले जिसमें 8933 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए। कोरोना से जिले में 130 लोगों की मृत्यु हुई है।

डॉ. राठौर के मुताबिक अबतक 2 लाख 90 हजार सेम्पल की जांच हुई है।

सिविल सर्जन डॉ. डी के शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पुख्ता व्यवस्था उपचार की रखी जा रही है। ऑक्सीजन, कॉन्सेट्रेटर, आवश्यक दवाओं, आईसीयू वार्ड, बच्चों के लिये स्पेशल वार्ड आदि की व्यवस्था उपलब्ध है।

कलेक्टर श्री सिंह ने अपील की है कि घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। पॉजिटिव मरीज़ ठीक है। सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाएं दूरी बनाए रखें।

भोपाल, इंदौर, रतलाम, नीमच के बाद मंदसौर में भी पॉजिटिव मिलने से सतर्कता अनिवार्य हो गई है।