Major Road Accident: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 13 की मौत,40 घायल,मुख्यमंत्री यादव ने जताया दुख
भोपाल: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कल देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजस्थान के मनोहर थाना से राजगढ़ के देहरी नाथ पंचायत में कमलापुर गांव आ रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पीपलोदी रोड के पास पलट गई। हादसे के समय इसमें दूल्हे सहित करीब 70 बाराती सवार थे।
बताया गया है कि ड्राइवर शराब के नशे में तेज रफ्तार से ट्रैक्टर दौड़ा रहा था। ऐसे में अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई।
हादसे में 13 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा घायल है।
बताया गया है कि ट्रैक्टर पर सवार होने से दूल्हा सुरक्षित है। उसे मामूली चोटे आई है। घायलों को राजगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में पांच महिलाएं,5 बच्चे और तीन पुरुष शामिल है। सभी की मौत ट्राली के नीचे दबने से हुई।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। अपनी X पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट के साथी सहित कलेक्टर एवं एसपी राजगढ़ दुर्घटना के मौके पर मौजूद हैं हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल राजगढ़ में जारी है।
साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।