Gwalior News: 5 करोड़ मूल्य की सरकारी जमीन को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त, श्री राधा कृष्ण मंदिर की है जमीन 

359

Gwalior News: 5 करोड़ मूल्य की सरकारी जमीन को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त, श्री राधा कृष्ण मंदिर की है जमीन 

 

ग्वालियर: जिले में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये अभियान बतौर कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में भितरवार में जिला प्रशासन, नगर पंचायत भितरवार व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर श्री राधाकृष्ण मंदिर से जुड़ी माफी औकाफ की लगभग 0.293 हैक्टेयर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग 5 करोड़ रूपए आंका गया है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

IMG 20240603 WA0103

एसडीएम भितरवार श्री डी एन सिंह ने बताया कि भितरवार कस्बे में नया बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग पर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर की जमीन पर 10 लोगों द्वारा टीन शेड व दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। रविवार को संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर इन सभी अतिक्रमणों को हटाया। साथ ही जमीन को सुरक्षित किया गया।

IMG 20240603 WA0104

कार्रवाई के लिये गई टीम में एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच, तहसीलदार श्री धीरज सिंह परिहार, नायब तहसीलदार श्री राकेश कुमार वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बाबूलाल कुशवाह एवं टीआई श्री चन्द्रशेखर कुशवाह शामिल थे।