Car Fell Down the Mountain: बाल-बाल बचा ड्राइवर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
सोशल साईट पर एक विडियो वायरल हो रहा है ,जिसे देख कर देखने वालो के रोंगटे खड़े हो जायेंगे .पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. इसमें बहुत ज्यादा रिस्क होता है. खासकर अगर आप नए ड्राइवर हैं, फिर तो भूलकर भी पहाड़ी इलाकों में गाड़ी न चलाएं, क्योंकि एक छोटी सी भी चूक आपकी जान ले सकती है.वैसे कई बार ऐसा होता है कि ट्रेंड ड्राइवर्स भी हादसों का शिकार हो जाते हैं. इसलिए ऐसे इलाकों में गाड़ी बहुत सोच-समझकर ही चलानी चाहिए.
फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार पहाड़ी इलाके में खतरनाक तरीके से हादसे का शिकार होती नजर आती है. ये नजारा चौंका देने वाला है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ढलान पर कैसे दो-तीन लोग कार को ऊपर की ओर धक्का लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान कार के अंदर एक ड्राइवर भी सवार होता है, लेकिन इसी बीच अचानक कार का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिसके बाद कार को धक्का लगा रहे लोग जल्दी-जल्दी साइड में हट जाते हैं. फिर क्या, कार तुरंत ही पीछे की ओर लुढकने लगती है, जिसके बाद ड्राइवर आनन-फानन में कूद कर कार से बाहर निकल आता है और कार फिसलते हुए नीचे गहरी खाई में गिर जाती है. दावा किया जा रहा है कि ये चौंका देने वाली घटना जम्मू-कश्मीर में कहीं की है.
Instinct or luck ?#driveresponsibly #safedrive pic.twitter.com/aKGRanTvAI
— Prateek Singh (@Prateek34381357) June 2, 2024
इस दिल दहला देने वाले हादसे के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Prateek34381357 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 52 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.