98 हजार से अधिक की अवैध शराब स्कूटर सहित पकड़ाई!

1622

98 हजार से अधिक की अवैध शराब स्कूटर सहित पकड़ाई!

 

Ratlam : DM राजेश बाथम के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीसी केरवार के नेतृत्व में जिले भर में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा हैं।

अभियान के तहत 3 जून को वृत्त प्रभारी रतलाम परगना वंदना अग्रवाल द्वारा वृत के धराड़ थाना बिलपांक में संदिग्ध वाहन रोकने के पर वाहन चालक दशरथ (40) पिता जीवाजी निवासी पंचेवा, जावरा द्वारा दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 43 ईई 3578 स्कूटर की जांच करने पर उसमें से 6 पेटी (72 बल्क लीटर) विदेशी मदिरा बीयर पाई जाने पर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। इस तरह जब्त मदिरा 72 बल्क लीटर (6 पेटी) एवं दो पहिया वाहन की कीमत 98720 रुपए आंकी गई।

कार्यवाहीं में आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे, चेतन वैद, पुष्पराज सिंह, मीनाक्षी रेवाले, आरक्षक भगवतीलाल सोलंकी, सन्तोष नेका, भावना खोड़े, बनसिंह अहरे, विक्टोरिया बोरासी, पुष्पा मीणा की भूमिका रहीं।