Murder in Love : महिला की चाकू मारकर हत्या, प्रेमी ही आरोपी

570

Indore : साल के अंत में लंबित प्रकरणों को निपटाने में लगी भंवरकुआं पुलिस रविवार को हुई हत्या के प्रकरण में उलझ गई। यहां के पालदा इलाके में दोपहर को महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। महिला अपने पति बबलू के साथ पिछले 5 वर्षों से इंदौर में आरटीओ रोड के पीछे झोपड़पट्टी में रहकर मजदूरी करती थी।

एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि मृतका का नाम वैजयंती उर्फ़ संगीता पति बबलू अहिरवार है। महिला का पति मिस्त्री का काम करता है। उसके दो बेटे मिथुन और नीलेश हैं। संगीता करीब एक माह पहले से महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी विनोद के साथ रहने लगी थी और उससे विवाद के बाद फिर वापस पति के पास लौट वापस आई थी।

आज महिला पालदा बाजार सब्जी लेने के लिए अपनी छोटी बेटी शिवानी के साथ आई थी, उसी समय रास्ते में मृतिका का प्रेमी विनोद मिला, जिससे कुछ कहासुनी होने पर उसने चाकू से वार कर दिया। महिला को एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस प्रेमी विनोद की तलाश में जुटी है।