बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
सरकार के दावों और विकास के वादों की पोल खोलती यह तस्वीर, गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को करना पड़ी मशक्कत, 2 से 3 किलोमीटर तक हाथों में उठा कर महिला को मुख्य सड़क तक लाने को मजबूर परिजन
Badwani MP: सरकार विकास के लाख दावे करे सरकार फिर चाहे 15 वर्षों से प्रदेश में काबिज़ भाजपा हो या 50 वर्षों तक राज कर चुकी कांग्रेस हो लेकिन विकास की हकीकत क्या है ये बयां कर रहा है यह VIDEO
यह मामला है सेंधवा विकासखंड के ग्राम मालवन का जिसके शंकर डावर फलिया में 9 सितंबर को महिला कविता पति मनोज को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन फ़लिया से मुख्य सड़क तक कीचड़ और पथरीले रास्तों से महिला को गोदी में उठाकर मुख्य सड़क तक लाए।
महिला के भाई के अनुसार 108 जननी एक्सप्रेस वाहनों की हड़ताल के चलते निजी वाहन से महिला को अस्पताल तक लाएं जहां महिला का पहला सुरक्षित प्रसव हुआ जिसके बाद 11 सितंबर को महिला को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई और 108 वाहन से महिला को मालवन की मुख्य सड़क तक छोड़ दिया गया। उसके बाद फिर परिजन महिला को इसी तरह गोदी में उठाकर कीचड़ भरे रास्तों से घर तक लेकर पहुंचे। ये तस्वीरें प्रदेश में विकास की हकीकत बताने के लिये काफी है।