स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल दे रहे हैं कड़ी टक्कर, क्या अमेठी से ईरानी होंगी विदा

582

स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल दे रहे हैं कड़ी टक्कर, क्या अमेठी से ईरानी होंगी विदा

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती 4 जून को 8 बजे से जारी है. मतगणना शुरू होने के तीन घंटे के बाद बड़े उलट फेर दिख रहे हैं. यूपी की VIP सीटों में शुमार अमेठी पर बीजेपी कैंडिडेट स्मृति ईरानी पिछड़ती दिख रही हैं.

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया पर दिए आंकड़ों के मुताबिक, स्मृति ईरानी को अब तक 104458 वोट मिले हैं. स्मृति ईरानी के सामने मैदान में उतरे किशोरी लाल ने अब तक 150363 वोट हासिल कर लिए है.

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका अमेठी में लगा था. वही झटका इस बार स्मृति को लगता दिख रहा है. 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,000 वोटों से हरा दिया था. लेकिन इस बार कांग्रेस ने रणनीतिक फैसला लेते हुए अपने पार्टी के बहेद वफादार माने जाने वाले किशोरी लाल को स्मृति के खिलाफ मैदान में उतारा. जैसे जैसे मतगणना का समय बीत रहा है, किशोरी लाल स्मृति को कांटे की टक्कर दे रहे हैं.

इस बार राहुल गांधी ने अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने का विकल्प चुना. तभी स्मृति ईरानी ने तुरंत मौके का फायदा उठाते हुए घोषणा कर दी कि इतिहास बन गया है. हालांकि कांग्रेस की ओर से स्मृति ईरानी के खिलाफ लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारना रणनीतिक फैसला माना गया है.

स्मृति के नाम विवाद

2014 से 2016 तक मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान स्मृति ईरानी कई विवादों में रहीं. विपक्षी दलों ने उन पर संसद में देवी दुर्गा के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ने का आरोप लगाया. इस दावे का उन्होंने दृढ़ता से खंडन किया था. दुर्गा की उनकी भक्तिपूर्ण पूजा का हवाला दिया था.

2004 और 2014 में उनके चुनावी हलफनामों के बीच उनकी शैक्षणिक योग्यता की निरंतरता पर भी सवाल उठाए गए, जिससे उनके आसपास का विवाद और बढ़ गया.

Political Turmoil due to Speculations : 400 के सपने से बहुत दूर है भाजपा, अकेले बहुमत की उम्मीद भी कम!