World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक डामर, कलेक्टर बाथम तथा न्यायाधीश जैन ने किया वृक्षारोपण!

660

World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक डामर, कलेक्टर बाथम तथा न्यायाधीश जैन ने किया वृक्षारोपण!

 

Ratlam : विश्व पर्यावरण दिवस पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर, कलेक्टर राजेश बाथम, जिला न्यायाधीश संजय जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने जिले के ग्राम सांवलिया रुण्डी में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा, जिला जल सलाहकार पीएचई आनन्द व्यास तथा जितेन्द्र राव भी उपस्थित थे।

विधायक डामर ने कहा कि वृक्षारोपण आज की सर्वाधिक महत्वपूर्ण आवश्यकता हैं, सभी लोग वृक्ष लगाएं जिसमें आम, नीम, पीपल जैसे वृक्ष भी हो, फल देने वाले वृक्ष लगाएं जिससे मनुष्य के साथ-साथ जीव-जंतुओं को भी भोजन मिल सके।

IMG 20240605 WA0136

कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि तापमान में वृद्धि सभी को परेशान कर रही हैं। पिछले दिनों रतलाम देश प्रदेश के सर्वाधिक गर्म शहरों में शामिल हो गया था, अब जल्दी सुबह गर्मी शुरू हो जाती हैं और देर शाम हो जाने पर ही थोड़ी ठंडक महसूस होती हैं। हमें पर्यावरण को बचाने की कोशिश करनी ही होगी। वृक्षारोपण बहुत जरूरी हैं जहां वृक्ष हैं वही जीवन है। सभी मिलकर वृक्ष लगाए धरती का श्रृंगार करें।

जिला न्यायाधीश संजय जैन ने कहा कि हमारी न्यायपालिका भी पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में सदैव जागरूक रहती हैं। इस दिशा में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया जाता हैं, समय-समय पर सरकारों को निर्देशित किया जाता हैं।