3 Members of Bagh-Tanda Gang Arrested : बाग-टांडा की अंतरराज्यीय गैंग के 3 और सदस्य पकड़ाए, 1.21 करोड़ का माल मिला!
Indore : तेजाजी नगर पुलिस ने नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली धार जिले की बाग-टांडा की शातिर अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन और आरोपी गिरफ्तार किया। गैंग के दो सदस्य पूर्व में पकड़े जा चुके हैं। आरोपियों से चोरी का माल खरीदने वाले भी पुलिस की गिरफ्त में आए। पकड़े गए तीनों आरोपियों से विभिन्न वारदातो में चुराए 1.5 किलो सोने के जेवरात, 5 किलो चांदी के जेवरात (कीमत करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए), तीन लाख रुपए नकद, बोलेरो कार जब्त की है। जब्त माल की कीमत 1 करोड़ 21 लाख रुपए है।
झोन-एक के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक शर्मा ने बताया कि तेजाजी नगर पुलिस ने पिछले दिनों धारा 457, 380 में आदिवासी गांव बाग टांडा से वेलसिंह उर्फ एलसिंह भील निवासी ग्राम गुराड़िया तथा उसके साथी करमसिंह को पकड़ा था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपियों से चोरी का माल और अपने एक अन्य साथी राजेश के संबंध में पूछताछ की थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी का माल विकास उर्फ सोनू, अशोक मांझी एवं ठाकुर सिंह को बेच दिया था। चुराया सामान खरीदने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई में तीन आरोपी पकड़े गए। आरोपी ठाकुर सिंह निवासी ग्राम कालीदेवी, अशोक मांझी निवासी बजरंग कालोनी तथा विकास उर्फ सोनू माहेश्वरी निवासी माहेश्वरी गली है। बदमाश ठाकुर पर टांडा में लूट के तीन केस दर्ज हैं। वह कर्नाटक में लूट के मामले में बैल्लारी जेल में 8 साल सजा काट चुका है। आरोपी अशोक पर टांडा थाने में मारपीट, लूट, चोरी के 5 केस पंजीबद्ध हैं। तीनों से अन्य वारदातों को लेकर सघन पूछताछ की जा रही है।