MP में BJP के बढ़ गए 1.28 प्रतिशत वोट, कांग्रेस का कम हुआ 2 प्रतिशत, नोटा पहुंचा 5 लाख पार

251

MP में BJP के बढ़ गए 1.28 प्रतिशत वोट, कांग्रेस का कम हुआ 2 प्रतिशत, नोटा पहुंचा 5 लाख पार

 

भोपाल:भाजपा इस चुनाव में अपना मत प्रतिशत बढ़ाने में भी सफल साबित हुई। पिछले 2019 के लोकसभा की तुलना में भाजपा का 1.28 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ गया है। जबकि कांग्रेस को इस चुनाव में सभी सीट पर हारने का झटके के साथ ही उसका दो प्रतिशत वोट शेयर कम हो गया।

वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा को 58 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार भाजपा को 59.28 प्रतिशत वोट मिले हैं। इसी तरह कांग्रेस को वर्ष 2019 के चुनाव में 34.5 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार के चुनाव में उसे 32.44 प्रतिशत वोट मिले हैं।

इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी को 78.54 प्रतिशत वोट मिले। यह प्रदेश में किसी भी उम्मीदवार को मिलने वाले वोटों का सर्वाधिक प्रतिशत है। जबकि दूसरे नंबर पर विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान रहे, उन्हें कुल मतदान का 76.7 प्रतिशत वोट मिला। तीसरे नंबर पर सागर से भाजपा उम्मीदवार लता वानखेड़े रही उन्हें कुल मतदान का 68.49 प्रतिशत वोट मिला। खजुराहो से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा को 67.75 प्रतिशत वोट और गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया को 67.24 प्रतिशत वोट मिले है।
प्रदेश में इस बार नोटा पर 5 लाख 33 हजार 705 वोट पड़े। इसमें डाक मतपत्र के जरिए 1038 वोट नोटा को मिलें।