विधानसभा का चुनाव हारने वाले लोकसभा चुनाव में कर गए कमाल!

231

विधानसभा का चुनाव हारने वाले लोकसभा चुनाव में कर गए कमाल!

भोपाल:मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर ऐसी चली कि ऐसे उम्मीदवार भी चुनाव जीत गए जो 6 महीने पहले विधानसभा का चुनाव भारी अंतर से हारे थे। भाजपा ने ऐसे हारे हुए उम्मीदवारों को लोकसभा में भी उम्मीदवार बना दिया था। ये तीनों नेता अपना-अपना चुनाव जीत गए हैं। इसमें एक उम्मीदवार ने जीत का रिकॉर्ड भी बनाया है। कांग्रेस ने भी ऐसा प्रयोग किया था, लेकिन उसका यह प्रयोग असफल रहा।

भाजपा ने ऐसे 6 नेताओं को उम्मीदवार बनाया था, जो विधानसभा का चुनाव हाल ही में हार गए थे। जिसमें ग्वालियर लोकसभा से चुनाव जीते भारत सिंह कुशवाह विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण से चुनाव हारे थे। वहीं दमोह लोकसभा से चुनाव जीते राहुल लोधी खरगापुर से चुनाव हारे थे। सतना लोकसभा के सांसद गणेश सिंह सतना विधानसभा का चुनाव हारे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री एवं मंडला से लोकसभा का चुनाव जीतने वाले फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा से चुनाव हार गए थे। नकुलनाथ को हराने वाले छिंदवाड़ा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार विवेक साहू बंटी हाल ही में कमलनाथ से विधानसभा का चुनाव हारे थे। वहीं भोपाल लोकसभा से जीते आलोक शर्मा भोपाल उत्तर विधानसभा का चुनाव अभी हारे थे।