Weather Update: MP में 2 दिन तक पूर्वी क्षेत्र को छोड़कर कई जगह हो सकती है अच्छी बारिश 

1873

Weather Update: MP में 2 दिन तक पूर्वी क्षेत्र को छोड़कर कई जगह हो सकती है अच्छी बारिश 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में अभी भी उत्तर पश्चिम भाग से बादलों का आवागमन जारी है, जिसके चलते उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और आधे उत्तर प्रदेश में बादलों का डेरा जमा है, जिससे कई जगह सामान्य से भारी बारिश भी हो सकती है।

इधर दक्षिण में मानसूनी बादलों का फैलाव सभी पांचों दक्षिणी राज्यों में साफ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा तक इसका फैलाव है।

मध्य प्रदेश में आज पश्चिमी भाग में कई जगह पर रिमझिम, सामान्य और भारी बारिश की संभावना है। यह स्थिति आज और कल निर्मित रहेगी, जहां पर अचानक कई स्थानों पर बारिश तेज हवाओं के साथ हो सकेगी।

भारत के दक्षिण पूर्वी दिशा से मानसूनी बादलों का आने का चक्र लगातार चल रहा है और बादल बंगाल की खाड़ी से होकर दक्षिण भारत की ओर प्रवेश कर रहे हैं। वहीं दक्षिण पश्चिम भाग के बादल समुद्री तटीय इलाकों में भारी बारिश करते हुए महाराष्ट्र तक पहुंच रहे हैं और वहां से दक्षिण गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश में घुस रहे हैं। इसलिए कई स्थानों कई राज्यों में अचानक बारिश की स्थिति बन सकती है।