Guest Teacher:10 जून को “न्याय यात्रा” निकालकर ज्ञापन देंगे अतिथि शिक्षक 

226

Guest Teacher:10 जून को “न्याय यात्रा” निकालकर ज्ञापन देंगे अतिथि शिक्षक 

 

भोपाल: अतिथि शिक्षक अपनी बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करवाने समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार के आह्वान पर सभी जिलों में न्याय यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन देंगे ।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत आयोजित कर अनेक सौगातें दी थीं। जिनके आदेश विभाग द्वारा जारी नहीं किए गए हैं।

 

*अतिथि शिक्षक भर्ती में अनुभव को वरीयता मिले*

अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के संस्थापक पी डी खैरवार ने मांग की है कि अतिथि शिक्षक भर्ती में कार्यानुभव के आधार पर स्कोर कार्ड में प्रतिवर्ष 10 अंक जोड़े जाएं। ताकि अनुभवी अतिथि शिक्षकों को लाभ मिल सके। विगत सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यथावत रखें और रिक्त पदों पर किसी भी कारण से बाहर हुए अनुभवी अतिथि शिक्षकों को सेवा का अवसर दिया जाय ।

संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी अतिथि शिक्षकों से न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

विगत तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश सचिव रविकांत गुप्ता ने शीघ्र लंबित मानदेय का भुगतान करने के लिए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा है।