राज्य चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक पूर्ण, कभी भी हो सकता है पंचायत चुनाव स्थगित होने का ऐलान

954

 

भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अभी-अभी संपन्न हुई है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में पंचायत चुनाव को स्थगित करने के संबंध में कोई महत्वपूर्ण फैसला हुआ है और अब इस फैसले का ऐलान कभी भी हो सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रमुख सचिव सहित राज्य शासन के भी कई अधिकारी और निर्वाचन आयोग के सभी महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे हैं।

 

ज्ञात रहे कि राज्य शासन द्वारा इस संबंध में पूर्व में जारी अध्यादेश वापस ले लिया था और उस अध्यादेश की मुहर राज्यपाल द्वारा लगने के बाद अब यह माना जा रहा है कि कभी भी चुनाव स्थगित हो सकते हैं।

लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में आगामी 3 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होना है। उसे देखते हुए अब इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग क्या फैसला लेता है उस पर सबकी निगाहे लगी हुई है।