Which Animal Passed Behind : शपथ कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति भवन में कौन सा जानवर पीछे से गुजरा!
New Delhi : रविवार की रात जब राष्ट्रपति भवन में केंद्र की नई सरकार के मंत्रियों शपथ दिलाई जा रही थी, तब सबकी नजरें शपथ लेने वाले मंत्रियों पर टिकी थी। लेकिन, समारोह के दौरान कैमरे में कुछ ऐसा कैद हुआ, जो अजूबा था। दरअसल दुर्गादास की शपथ के बाद राष्ट्रपति भवन में सीढ़ियों के पीछे से कोई जानवर गुजरता दिखाई दिया। यह जानवर वीडियो में भी साफ़ नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी कई एकाउंट से पोस्ट हुआ। दिखाई देने वाले इस जानवर को कोई बिल्ली बता रहा है, तो कोई तेंदुआ। यह भी कमेंट आए कि ये डॉग स्क्वाड है।
Can you spot something unusual happening here?
An animal, allegedly a leopard, was spotted walking at the Rashtrapati Bhavan.
This happened when MP Durga Das was carrying out official procedures on stage. pic.twitter.com/GcH8buYFPF
— Sneha Mordani (@snehamordani) June 10, 2024
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जैसे ही मंत्री उठकर राष्ट्रपति की ओर जाते हैं, पीछे की सीढ़ियों के ऊपर बनी लॉबी से एक जानवर गुजरते हुए देखा जा सकता है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि जो जानवर पीछे से गुजरा, वो कौन सा है। लेकिन, जैसे ही लोगों का ध्यान इस वीडियो पर गया, तभी से ये मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इस वीडियो को शेयर कर दिखने वाले जानवर को कोई कुत्ता, बिल्ली तो कोई तेंदुआ बता रहा है।
राष्ट्रपति भवन में कल नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी की शपथ ग्रहण की. साथ ही 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस दौरान वहां विदेशों के भी कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। वैसे तो शपथ समारोह के लिए सुरक्षा कितनी कड़ी थी कि कोई परिंदा भी पर न मार सके। लेकिन, अचानक पलभर के लिए दिखा ये जानवर अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस जानवर के वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।
यह भी कहा जा रहा कि राष्ट्रपति भवन में वनस्पति और जीव-जंतु की बहुत सी प्रजाति मौजूद है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन कई पशु-पक्षियों का घर है, जिसमें 136 जंगली पौधों की प्रजातियां और 84 पशु प्रजातियां शामिल हैं।