बांधवगढ़ और रातापानी के टाइगर छग और राजस्थान में बढ़ाएंगे टाइगरों का कुनबा

255

बांधवगढ़ और रातापानी के टाइगर छग और राजस्थान में बढ़ाएंगे टाइगरों का कुनबा

 

भोपाल। प्रदेश को टाइगर स्टेट का खिताब दिलवाने वाले मध्यप्रदेश के टाइगर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और राजस्थान में टाइगरों के कुनबे को बढ़ाने का काम करेंगे। बांधवगढ़ और रातापानी अभयारण्य के टाइगर दोनों राज्यों में टाइगरों के परिवार को बढ़ाएगें। वाइल्ड लाइफ ने बांधवगढ़ और रातापानी अभयारण्य प्रबंधन को टाइगरों को चिंहित करने का निर्देश दे दिया है। दोनों राज्यों में टाइगर देने के लिए वन विभाग ने शासन से अनुमति मांगी है। शासन से अनुमति मिलने के बाद दोनों राज्यों के वन विभाग के अधिकारी दोनों अभयारण्यों में रहने वाले टाइगरों का निरीक्षण करके अपने – अपने राज्य में ले जाएगें। मध्यप्रदेश सरकार से छत्तीसगढ़ ने दो और राजस्थान ने चार बाघ की डिमांड की हैं। मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में 19 और राजस्थान में 88 बाघ है। जबकि मध्यप्रदेश के पास 785 बाघ है।

शर्तो पर दिया जाएगा बाघ-

टाइगर प्रदेश की शान है। वन विभाग अपने टाइगरों को दोनों राज्यों को अपनी शर्तो पर देगा। वन विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि सबसे पहली शर्त यह है कि बाघ दूसरे राज्य में पूरी तरह सुरक्षित रहे। उन्हें किसी तरह का कोई खतरा नहीं हो। वन विभाग अपने टाइगरों के स्वास्थ्य को लेकर समय- समय पर दोनों राज्यों से रिपोर्ट भी मांगेगा।