Bhopal News: दीवाली के पहले शिफ्ट होगा हलालपुर पटाखा बाजार

214

Bhopal News: दीवाली के पहले शिफ्ट होगा हलालपुर पटाखा बाजार

 

भोपाल: राजधानी में एक बार फिर से पटाखा बाजार को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गत दिवस बैठक कर बैरागढ़ एसडीएम विनोद सोनकिया को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे इस संबंध में तेजी से काम करें। ऐसे में टॉरगेट रखा गया है कि बैरागढ़ हलालपुर पटाखा बाजार को अगले तीन महीने यानी सितंबर तक शहर से बाहर शिफ्ट करें। इससे दीवाली के समय पर यदि शहरवासियों को पटाखा सहित अन्य विस्फोटक सामग्री खरीदनी है, तो उन्हें शहर से बाहर जाना होगा। यहां पर सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्था पहले दुरुस्त होनी चाहिए। गौरतलब है कि हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद से ही शहर के आबादी वाले इलाके में बने हलालपुर पटाखा बाजार को शिफ्ट करने की मांग उठ रही है। आचार संहिता खत्म होने के बाद अब इस मामले में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट तौर पर आदेश जारी किए हैं कि जहां पर अब नया पटाखा बाजार शिफ्ट होगा, वह मुख्य मार्ग से थोड़ा दूर होना चाहिए। हालांकि अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि यह बाजार कहां पर शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन इसके लिए तीन स्थानों को चिन्हिंत किया गया है। ये स्थान आबादी से दूर हैं। जल्द ही इन्हें फाइनल करके किसी एक स्थान पर यह बाजार शिफ्ट कर दिया जाएगा।