10 Rajya Sabha Seats Vacant : लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली, चुनाव के लिए अधिसूचना जारी!

जानिए कौन है राज्यसभा के सदस्य जिनकी सीटें खाली हुईं!

588

10 Rajya Sabha Seats Vacant : लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली, चुनाव के लिए अधिसूचना जारी!

New Delhi : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्यसभा में भी 10 पद खाली हो गए। क्योंकि, राज्यसभा के ये सदस्य लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं। राज्यसभा सचिवालय ने अब खाली पदों को अधिसूचित कर दिया। जिनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो तथा हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक पद शामिल हैं। चुनाव आयोग अब राज्य सभा में इन पदों को भरने के लिए चुनाव की नई तारीखों की घोषणा करेगा।

राज्यसभा की खाली सीटों का ब्योरा देते हुए अपनी अधिसूचना में कहा कि राज्यसभा सचिवालय के अनुसार जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 69 की उप-धारा (2) के प्रावधान के अनुसरण में, उस अधिनियम की धारा 67 ए और धारा 68 की उप-धारा (4) के साथ, निम्नलिखित लोग 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने जाने की तारीख से (4 जून, 2024) से राज्यसभा के सदस्य नहीं रहेंगे। कामाख्या प्रसाद तासा – असम, सर्बानंद सोनोवाल – असम, मीसा भारती – बिहार, विवेक ठाकुर – बिहार, दीपेंद्र सिंह हुड्डा – हरियाणा, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया – मध्य प्रदेश, उदयनराजे भोंसले – महाराष्ट्र, पीयूष गोयल – महाराष्ट्र, के.सी. वेणुगोपाल – राजस्थान और बिप्लब कुमार देब – त्रिपुरा से।

IMG 20240611 WA0072

इस अधिसूचना के बाद चुनाव आयोग अब राज्य परिषद में इन खाली पदों को भरने के लिए चुनाव की नई तारीखों की घोषणा करेगा।