Smiling Faces After Getting Mobile : 262 चेहरों पर मोबाइल मिलने से मुस्कान लौटी, कई राज्यों में ढूंढा गया!
Indore : 262 हताश लोगों के चेहरे पर उस समय मुस्कान लौट आई जब पुलिस ने उन्हें अपने गुम वापस लौटा दिए। 50 लाख कीमत के इन मोबाइलों को ढूंढने पुलिस ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा और महाराष्ट्र की खाक छानी थी।
गुम मोबाइल की शिकायत पीड़ितों ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर की थी। इसके पहले 239 मोबाइल वापस कराए गए थे। पांच माह में अब तक 501 मोबाइल आवेदकों के पास पहुंच चुके हैं। गुम मोबाइल, जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे। बरामद मोबाइल में 1 आईफोन, 13 वन प्लस, 29 सैमसंग, 49 ओप्पो, 76 वीवो, 39 रेडमी, 43 रियल मी, 1 पोको, 1 हानर, 2 टेक्नो, 1 नोकिया, 2 मोटोरोला, 2 हॉनर , 1 हुआई, 1 गूगल, 1 इंफिनिक्स आदि कई कंपनियों के हैं।
इंदौर पुलिस ने गुम मोबाईल ढूंढकर लौटाई लोगों के चेहरे की मुस्कान।सिटीजन कॉप एप में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 50 लाख़ रूपये की कीमत के 262 गुम मोबाईल फोन आवेदकों को किये वापस।वर्ष 2024 में अभी तक कुल 501 गुम मोबाईल फोन, आवेदकों को किए गए है वापस। pic.twitter.com/yuEspXOIqA
— Commissioner of Police,Indore (@CP_INDORE) June 12, 2024
क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही सिटीजन कॉप एप्लीकेशन वास्तव में एक फोन एप्लीकेशन है जिसे आमजन द्वारा गूगल पे स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाए जाने हेतु रिपोर्ट अन इंसीडेंट और किसी वस्तु चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराए जाने रिपोर्ट लास्ट आर्टिकल की सुविधा मुहैया कराई गई है।