भिंड जिले में दूषित पानी पीने से पीड़ित परिवारों से मिले मंत्री राकेश शुक्ला,कहा- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

240

भिंड जिले में दूषित पानी पीने से पीड़ित परिवारों से मिले मंत्री राकेश शुक्ला,कहा- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में भिंड जिले में दूषित पानी पीने से हुई मौतें और और पानी पीने से बीमार हुए मामले पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए संपूर्ण मामले की जांच के लिए अपने कैबिनेट के सदस्य राकेश शुक्ला को मामले की वस्तु स्थिति जानने के लिए भिंड भेजा।

मंत्री राकेश शुक्ला ने कल भिंड जिले के फ़ूप पहुंचे और लोगों से इस विषय में वस्तु स्थिति को जाना। उनसे चर्चा करने के उपरांत दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों से अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।

IMG 20240614 WA0046

मंत्री राकेश शुक्ला ने निरीक्षण के उपरांत कहा कि दूषित पानी सप्लाई का मामला अति गंभीर है और सरकार इस मामले पर संवेदनशील है। इस घटना में जो -जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

मंत्री शुक्ला ने प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसके निदान के लिए सरकार और जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है।