मंदिर परिसर में मिला गोवंश का कटा सिर, नाराज लोग उतरे विरोध में, कराया बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात!

4633

मंदिर परिसर में मिला गोवंश का कटा सिर, नाराज लोग उतरे विरोध में, कराया बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात!

2 आरोपी पकड़ाए, आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर!

Ratlam : जिले के जावरा के एक मंदिर में गोवंश का कटा सिर मिलने से हिंदू लोग आक्रोशित हो गए। यह मामला सुबह-सुबह 3 बजे का हैं जब मंदिर के पुजारी मंदिर पूजा करने पहुंचे तो गोवंश का सिर देखकर लोगों व पुलिस को सूचना दी, मामला जगन्नाथ मंदिर परिसर का हैं।

इस घटना से नाराज हिंदू संगठन ने जावरा को शांतिपूर्ण ढंग से बंद करवाया। इसके बाद फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। शहर में भारी पुलिस बल तैनात हैं। मामले में पुलिस ने 2 संदिग्धों को राउंडअप कर लिया हैं। उनसे पूछताछ की जा रही हैं।

IMG 20240614 WA0055

पुजारी गोरवपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह तड़के 3 बजे मंदिर आए। गेट खोला तो भगवान गणेश जी की मूर्ति के यहां गोवंश का सिर कटा पड़ा हुआ था। गश्त कर रहें पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अधिकारी आए। विधायक राजेंद्र पांडे भी मंदिर पहुंचे। मंदिर से सिर हटवा कर साफ-सफाई करवाई गई।घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है। हालांकि, इस बारे में अभी पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं है।

जो दुकानें खुल गई थी, उनको बंद कराया, जैसे ही इस घटना की जानकारी जावरा के लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में हिंदू संगठन पदाधिकारी, कई सामाजिक संगठन के लोग सुबह मंदिर पहुंचे। घटना को लेकर विरोध जताया। जावरा बंद कराने का फैसला लिया। सभी लोग जावरा के घंटाघर चौराहे पर एकत्रित हो गए थे। जो दुकान खुल गई थीं उन्हें बंद कर दिया गया था।

मामले में जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा हैं।

 

बता दें कि मंदिर शासकीय हैं। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। मंदिर समिति ने प्रशासन को कैमरे चालू करने के लिए आवेदन भी दे रखा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

क्या कहते हैं अधिकारी 

मामले में आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आमजन शांति बनाए रखें।

राकेश खाखा, एएसपी रतलाम