Ranjit Hanuman Prabhat Pheri Fined : डिवाइडर पर लगे पौधो को नुकसान हुआ

नगर निगम ने मंदिर प्रबंधक को नोटिस देकर 30 हज़ार जुर्माना ठोंका

741

Indore : नगर निगम ने रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) की प्रभात फेरी पर 30 हज़ार रुपए जुर्माना किया है। उपायुक्त उद्यान कैलाश जोशी ने बताया कि रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधक द्वारा आज प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था।

आयोजन की समुचित व्यवस्था न होने से रणजीत हनुमान मंदिर से लेकर महू नाका चौराहे तक तथा महू नाका चौराहे से अन्नपूर्णा मंदिर तक स्थित डिवाईडरो पर लगे पौधो को लोगों ने कुचल दिया (People Crushed the Plants on the Dividers) इससे डिवाईडर पर लगे पौधे नष्ट हो गए।

उपायुक्त कैलाश जोशी मुताबिक, इस स्थिति से निगम आयुक्त को अवगत कराया गया। जिस पर निगम आयुक्त के निर्देश पर उक्त मार्ग के डिवाईडर की विभागीय सुपरवाईजर और दरोगा ने जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 30 हजार के पौधों का नुकसान होना बताया गया।

इस पर उपायुक्त ने रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधक स्कीम नंबर-71 को नोटिस जारी करते हुए, उक्त स्थिति से अवगत कराया। विभागीय सुपरवाईजर और दरोगा द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट अनुसार लगभग 30 हजार के नुकसान की प्रतिपूर्ति करने या जैसे पौधे लगे थे, वैसे ही लगाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया।

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने नगर निगम के इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस- शोभायात्रा में फैलने वाले कचरे और हरियाली को पहुंचने वाले नुकसान पर इंदौर नगर निगम के अधिकारी आंख मूंद कर बैठ जाते हैं। जब भगवान रणजीत हनुमान के भक्तों ने अपने भगवान की शोभायात्रा निकाली, तो उसका नगर निगम ने यह कहते हुए चालान बना दिया कि इस शोभायात्रा के कारण हरियाली को नुकसान पहुंचा है।