28 Days Trains Cancel : कटनी स्टेशन पर 28 दिन दिक्कत, 72 ट्रेनें कैंसिल, 27 ट्रेनें डाइवर्ट की गई!
Katni : कटनी-बीना रेलवे सेक्शन में 28 दिनों तक कई ट्रेनें रद्द की जाएगी। इस रेलवे सेक्शन में मालखेड़ी के पास नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इससे इस रूट से चलने वाले यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कटनी रेलवे स्टेशन में नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 12 जून से 10 जुलाई तक वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी। कटनी-बीना रेलवे सेक्शन में मालखेड़ी स्टेशन के पास नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है। इसके चलते 12 जून से 10 जुलाई तक कई ट्रेनें रद्द की गई है। कुछ ट्रेनों के रूट को भी डाइवर्ट किया गया। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कटनी जंक्शन के स्टेशन मैनेजर संजय दुबे ने बताया कि कटनी-बीना सेक्शन में मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशन के बीच मे डबलिंग कार्य किया जा रहा है। इसमें 12 जून से 10 जुलाई तक प्री-एनआई और एनआई कार्य किया जाएगा। इस वजह से 72 ट्रेनें कैंसिल की गई और 27 ट्रेनें डाइवर्ट की गई। इसके अलावा हॉलिडे स्पेशल गाड़ियां है वह 48 गाड़ियां है जो कैंसिल या डायवर्ट की गई।
यात्रियों को असुविधा न हो जिसके लिए सूचना दी गई है। जो यात्री टिकट रिफंड करना चाहते है उनको रिफंड की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलग से स्पेशल काउंटर लगाए गए। वहीं, रेलवे के इस फैसले से कुछ यात्री नाराज नजर आए। इन ट्रोंनों से सफर करने वाले यात्रियों कहा कि बार-बार ट्रेनों के रद्द और रूट डायवर्ट होने से उनकी दिक्कतें काफी बढ़ गई है। हालत ये है कि उन्हें जाना होता कहीं और रेलवे पहुंचा कहीं देती है।