Weather Update: उत्तर पूर्व भारत से बादलों का बवंडर 3 दिन से कायम,कई राज्यों में भारी वर्षा,20 जून के बाद MP में नियमित मानसून!
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत के उत्तर – पूर्वी भाग में भूटान की ओर से बादलों का चक्राकार बवंडर पिछले तीन दिन से कायम है. आज वह हवाओं संग मध्य भारत की ओर चल पड़ा है। इससे असम, मेघालय, अरुणाचल, झारखंड और बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसके असर से उत्तर पूर्व से आ रहे मानसूनी बादलों का प्रवाह और तेज हुआ है जो उड़ीसा से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं। जबकि पूर्वी दिशा से आ रहे बादल दक्षिणी राज्यों को हल्की से सामान्य वर्षा से प्रभावित कर रहे हैं। केरल में जरूर भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में उत्तर – पूर्व और पूर्व दिशा से आ रहे बादल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में दोपहर बाद बादलों का जमघट होगा और बारिश की संभावना कई इलाकों में होगी।
20 जून के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून नियमित रूप से अपना असर दिखाएगा। ताजा आकलन के अनुसार 26 से 29 जून के बीच महाराष्ट्र दिशा से आने वाले बादलों के कारण कई जगह भारी बारिश की संभावना होगी।