Kanchenjunga Express Accident : दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने टक्कर मारी, 5 की मौत!
Kolkata : सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में हादसे का शिकार हो गई। उसे एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। ये हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी देते हुए दार्जिलिंग एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी। पीछे से मालगाड़ी ने आकर उसे टक्कर मार दी। मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद ट्रेने की 3 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई। इस रेल हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है। यहां एक मदरसे में कैंप भी बनाया गया है।
इस हादसे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
रेलवे ने जानकारी दी कि नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे यह हादसा हुआ। अगरतला से आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब मालगाड़ी से टकराई है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।” https://t.co/gomYnRFHNo pic.twitter.com/XOk5bEZMSV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
ममता बैनर्जी हादसे से स्तब्ध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। स्थिति काबू में है।